नई दिल्ली
सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी शनिवार को मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में हार गई। इसी के साथ थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की इस भारतीय जोड़ी को थाईलैंड के दचपॉल पुरावरपुकरोह और सपसिरि तेरतनचै की जोड़ी ने 22-20, 21-18, 21-12 से हराया। इससे पहले सात्विक और अश्विनी की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को एक घंटा 15 मिनट में 18-21, 24-22, 22-20 से शिकस्त देकर उलटफेर किया था।

वहीं, इससे पहले पुरुषों की युगल प्रतियोगिता में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। सात्विक और चिराग की जोड़ी को मलेशियाई जोड़ी से हार झेलनी पड़ी। दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी को नौवें नंबर की मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सो वूइ यिक ने 35 मिनट में 21-18, 21-18 से हराया। दरअसल, क्वार्टरफाइनल में इस भारतीय जोड़ी ने ओंग यियू सिन और टियो ए यि को 37 मिनट में 21-18 24-22 से पराजित किया था।

बता दें कि सात्विक और चिराग ने 2019 में थाईलैंड में पहला सुपर 500 खिताब जीता था और फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे। सुपर 1000 टूर्नामेंट में दोनों 2018 और 2019 में खेले लेकिन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

Source : Agency